कानपुर देहात 02 मार्च 2020
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर के निकट ईवीएम वेयर हाउस में रखे वीवीपैट व ईवीएम मशीनों तथा वीवी पैट गोदाम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवी पैट का सही प्रकार से रख रखाव व साफ सफाई न होने पर कडी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी तथा तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
जिलाधिकारी ने वीवी पैट गोदाम कार्यालय का चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप सामग्री लगायी जाये तथा दीवारों में चल रहे प्लास्टर के बाद सही तरीके से दीवारों में तराई कराते रहे जिससे कि दीवार मजबूत रहे। जिलाधिकारी को कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 126.90 रूपये लाख है। जिसमें 6 हाल, गार्ड रूम, केयर टेकर रूम, किचेन आदि बनाये जा रहे है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। अगर किसी प्रकार की शिकायत पायी जाती है तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि यह कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, पीडी, अधिशाषी अभियंता, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डीएम ने ईवीएम व वीवी पैट के रख रखाव का किया निरीक्षण, साफ सफाई न मिलने पर जिम्मेदारों को लगाई फटकार