कानपुर । शहर में लॉक डाउन के चलते जिला प्रशासन के द्वारा किराने और स्वास्थ संबंधी दुकानों की समय सीमा को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद शहर की सबसे पुरानी बिरहाना रोड स्थित थोक दवा बाजार के व्यापारियों में समय को लेकर असमंजस बना हुआ था दवा व्यापारियों की मानें तो सुबह 6:00 से 11:00 का जो समय प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया था उसमें व्यापारियों को दवा का मिलान करने में काफी समस्या आ रही थी क्योंकि समय बहुत ही कम था लेकिन जिस तरीके से आज समय की सीमा को 11:00 से 6:00 तक बढ़ा दिया गया है उससे व्यापारियों में एक बार फिर से खुशी की लहर दौड़ गई है ।हालांकि आज 11:00 बजते ही कुछ अफवाहों के जरिए यह बताया गया कि 11:00 बजे के बाद दुकानें नहीं खुलेंगे जिसके बाद इस मामले में दवा व्यापारियों से बात की गई और प्रशासन द्वारा जारी किए गए पासो को व्यापारियों तक पहुंचाने के लिए कहा गया ।दवा व्यापारियों कहना है कि यह थोक दवा बाजार काफी पुरानी है यहां पर करीब 800 से 1000 दुकानें हैं। अभी तक पिछले 6 दिनों से लॉक डाउन की स्थिति में जिला प्रशासन के दिए गए समय अनुसार दुकान खोली जा रही थी लेकिन आज जैसे ही समय सीमा को बढ़ाया गया है वैसे ही व्यापारियों को काफी प्रसन्नता हुई है क्योंकि उन्हें समय भी काफी मिल गया है लेकिन जिस तरीके से अफवाहो के जरिये यह कहा गया कि 11:00 बजे के बाद दुकान नहीं खुलेगी उसके बाद प्रशासन से अपील की गई है कि जल्द से जल्द पास व्यापारियों को उन्हें जारी कर दिया जाए जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। बताया कि सुबह से तो सभी दुकानें खुली थी लेकिन 11:00 बजे के बाद जो सूचना मिली उसके बाद 50% दुकानें लोगों ने बंद कर दी ।जबकि 50% अभी भी खुली हुई है हमारे पास दवाओं की कोई भी कमी नहीं है और हर तरीके से दवाओं की उपलब्धता यहां पर पूरी तरीके से मौजूद है।
दवा व्यापारियों से बात की गई और प्रशासन द्वारा जारी किए गए पासो को