- महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह विफल - ज़रीन
- किसानों की हालत में नही हुआ आज तक सुधार - शेखर
उन्नाव। किसानो के बेटे पहले आज से 20 वर्ष पहले भी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करते थे और आज भी कर रहे है । जो हाल किसानो व उनके परिवारों का पहले था देश ,प्रदेश में वही हाल आज भी है ।किसान आज भी कर्जदार है ।बैंकों के साहूकारों के उनकी हालत नही सुधरी है ।सिर्फ़ बदली है सरकारे ।यह बात आज राष्ट्रीय किसान मंच द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी एवं पंचायत में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही ।उन्होंने कहा कि बदलाव के लिये हंमको खुद लड़ाई लड़नी होगी ।किसी के बहकावे में नही आकर खुद ही आगे आना होगा जाति धर्म के नाम पर जो लोग हमको आपको गुमराह करते है उंन लोगो से भी हंमको होशियार रहना होगा ।किसानों को राजनीतिक भागीदारी बनानी चाहिए ।और संगठित होकर आगे आना होगा और उसी से हमलोग अपने हकों को प्राप्त कर पाएंगे ।
उन्होंने बताया कि गेंहू खरीद में प्रदेश के 35 जिलो में हेरफेर हुआ है कई जनपदों में मुकदमे दर्ज हुए हैं जांच चल रही हैं और कई विभागीय अधिकारी जांच में लिप्त पाए गए हैं ।पुरे प्रदेश में ओलावृष्टि हुई किसानों की फसलें नष्ट हो गई लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि इस सरकार ने पुरे प्रदेश में मुवाबजा राशि जारी की लेकिन राजधानी से सटे उन्नाव जिले के लिए इस नुकसान में कोई भी राहत राशि नही दी ।सरकार के मंत्री कहते है कि जानवर सड़को पर नही है शायद इनलोगों को जानवर किसी अन्य रूप में दिखाई पड़ते है ।
श्री दीक्षित ने उन्नाव के भगवन्त नगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम शुक्ला खेडा में एक बिटिया के साथ हुई घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इतने दिन बीत गए और आज तक अपराधी पुलिस से दूर है दो दिन में पुलिस ने कार्यवाही नही की तो इस मामले को लेकर लखनऊ में विधानसभा के सामने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया जाएंगा ।
राष्ट्रीय सगठन मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि पुरे देश के हालत ठीक नही है किसानो की हालत आज भी दयनीय हैं मंच के द्वारा आने वाले समय मे एक रूपरेखा तय करके काम किया जाएंगा ।पुरवा विधानसभा क्षेत्र की समाजसेवी सैय्यद जरीन ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरफ विफल है और हम सबको खुद अपने घर परिवार व आसपास की महिलाओं व बेटियो की रक्षा करनी होगी ।वही पंचायत में हुई किसानो की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुईं ।पुरे जिले के कोने कोने से आए किसान भाइयों , महिलाओं की उपस्थिति रही ।
गोष्ठी को प्रदेश प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह बक्शी ,सीतापुर जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह ,अधिवक्ता अजेन्द्र अवस्थी, श्रीकांत तिवारी, अमन दीक्षित ने गोष्ठी को सबोधित किया ।
अध्यक्षता सजंय द्विवेदी ने की ।संचालन प्रदेश संगठन मंत्री वेद प्रकाश मिश्रा ने किया ।अंत मे जिलाध्यक्ष पंकज दीक्षित ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।प्रमुख रूप से अवध छेत्र प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल, सर्वेश पाल, राज किशोर वर्मा, प्रदीप सिंह ,नीतू कनौजिया, महेन्द्र सिंह, शिव प्रसाद सिंह, डाक्टर जगत पाल , अनुज अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।इस दौरान तकदीर अली व उनकी टीम की स्वेता वर्मा के द्वारा आल्हा गायन किया गया व होली की शुभकामनाएं दी गई।