बार बालाओं संग ठुमका लगाने वाला दरोगा सस्पेंड


बार बालाओं के संग नाचते दरोगा सुरेन्द्र कुमार। 


फतेहपुर। हुसेनगंज थाने की पुलिस का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर होते ही महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी दरोगा को निलम्बित करते हुए जांच के लिए निर्देश दिये हैं।


पुलिस की कार्यशैली में सुधार को लेकर आलाधिकारी हमेशा दिशा निर्देश जारी करते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद कहीं न कहीं किसी पुलिस कर्मी की हरकत की वजह से पूरा महकमा शर्मिंदा हो जाता है। ऐसा ही एक मामला हुसेनगंज थाना पुलिस का सामने आया। कस्बे के तिवारीपुर इलाके के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जमकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए। हद तो तब हो गई जब थाने के हल्का नंबर तीन में तैनात दरोगा सुरेंद्र कुमार शराब के नशे में धुत होकर वर्दी में ही बार बाला के साथ ठुमके लगाने लगे। ठुमके लगाने के दौरान ही कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिस की इस करतूत का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते पुलिस की इस गंदी हरकत का वीडियो वायरल हो गया। जैसे ही महकमे के आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी लगी तो एसपी प्रशांत वर्मा ने तत्काल आरोपी दरोगा सुरेन्द्र कुमार को सस्पेंड करते हुए जांच के लिए निर्देशित किया है। वायरल इस वीडियो में दरोगा के साथ दो सिपाही भी मौजूद थे। एक सिपाही वर्दी में देखा भी जा सकता है। जो बार बालाओं के डांस का वीडियो अपने मोबाईल पर बनाने में लगा हुआ था। वहीं दूसरा सिपाही धर्मेंद्र मिश्रा बिना वर्दी के डांस का लुफ्त उठा रहा था। इस मामले पर जब एसपी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि हुसैनगंज पुलिस की करतूस का वीडियो वायरल होने पर सम्बन्धित दरोगा को निलम्बित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दिये गये हैं। पुलिस महकमे की यह हरकत बेहद अशोभनीय है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा।