अवैध मण्डी के खिलाफ सातवें दिन भी धरना जारी


फतेहपुर। लोधीगंज पूर्वी बाईपास पर संचालित हो रही अवैध सब्जी मण्डी के खिलाफ कृषि उत्पादन मण्डी समिति के आढ़तियों का धरना सातवें दिन रविवार को भी जारी रहा। आढ़तियों का कहना रहा कि जब तक लोधीगंज की अवैध मण्डी बंद नहीं करायी जाती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। मांग की गयी कि या तो अवैध मण्डी को बंद कराया जाये या मण्डी समिति में जमा दुकानों का उनका पैसा वापस कराया जाये।


बताते चले की पिछले सात दिनो से लोधीगंज अवैध सब्जी मण्डी को लेकर नवीन मण्डी समिति के आढती बन्द कराये जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अब तक उनकी समस्याओ पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। सातवें दिन भी धरना दे रहे आढ़तियों का कहना रहा कि सरकारी मण्डी के वह व्यापारी है लाइसेन्स लेकर और नवीन कृषि उत्पादन मण्डी से व्यापार कर रहे। शासन के निर्देशानुसार 22 दुकानों के आवटन की बोली लगाकर लगभग एक करोड बीस लाख में ली थी। जिसका पैसा कृषि राजस्व विभाग में जमा कर दिया गया है। इसके बाद भी व्यवसाय कर रहे है और अनवरत राजस्व भी जमा करते है। इसके बावजूद कुछ व्यापारी बीते कुछ महीनो से लोधीगंज बाईपास में जाकर अवैध तरीके से मण्डी का संचालन कर रहे है। जिससे नवीन कृषि उत्पादन मण्डी के आढतियो का नुकसान हो रहा है। अवैध मण्डी को बन्द कराने की मांग लगातार की जा रही है। साथ ही अवैध मण्डी के चलते उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प हो गया है। जिससे व्यापारी व किसानो का माल न बिकने के कारण नुकसान उठाना पड रहा हैं। सभी आढ़तियों ने शीघ्र ही अवैध सब्जी मण्डी को बंद कराये जाने की मांग उठायी। इस मौके पर महेन्द्र कुमार गुप्ता, राजाराम कुशवाहा, विनोद कुमार गुप्त, भिक्खू शाहू, प्रमोद कुमार गुप्ता, विजय बली पाल, कृष्ण कुमार, रामकिशोर गुप्ता, सुधीर आर्या, बाबूलाल मौर्या, क्रान्ति कुमार आदि मौजूद रहे।