- सिंगर कनिका कपूर के मामा के आवास के आसपास टीम ने किया निरीक्षण
कानपुर । कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है और एक दिन पहले कानपुर के एनआरआई सिटी में भी एक व्यक्ति ऐसा मिला, जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण थे। जिसको लेकर जनपद की स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गयी। वहीं आज दूसरे दिन भी नगर निगम की टीम ने एनआरआई सिटी के साथ कई अस्पतालों का सेनीटाइज किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवाबगंज स्थित सिंगर कनिका कपूर के मामा विपुल टंडन के आवास के आस-पास का निरीक्षण किया।
कोराना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही सख्त आदेश है कि किसी भी संक्रमित को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाये। इसी के चलते कल एनआरआई सिटी में मिले एक संभावित संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनीटाइज किया गया। आज दूसरे दिन मंगलवार को भी नगर निगम का अमला सक्रिय दिखा। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी की मौजूदगी में नगर निगम की टीम यहां पर एक-एक ब्लॉक में सेनीटाइज करती रही। यहां पर रह रहे लोगों को भी अपने घरों के अंदर ही रहने को कहा गया। किसी को बाहर निकलने के लिए मना किया, जिससे कि वह लोग सुरक्षित रह सकें। इसके साथ ही नगर निगम की टीम ने हैलट अस्पताल, संक्रामक रोग अस्पताल सहित कई सार्वजनिक स्थानों को सेनीटाइज किया। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में जहां भी कोरोना वायरस के संक्रमण होने ही जानकारी मिल रही है हर जगह को सेनीटाइज कराया जा रहा है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सिंगर कनिका कपूर के मामा विपुल टंडन के आवास का निरीक्षण किया है और लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की है।
सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए व्यापारी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में कानपुर के व्यापार मंडलों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में किसी कीमत में जमाखोरी न करने की बात कही गई। जमाखोरों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की बात कही गई। इसके अलावा मेस और हॉस्टल में कमेटी बनाकर वहां पर फूड सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। मजदूरों को वेतन सहित अवकाश की भी बात कही गई। व्यापारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खाली गाड़ी या माल लदी गाड़ी को भी न रोकने के निर्देश दिए हैं।
अस्पतालों के साथ एनआरआई सिटी को भी किया गया सेनीटाइज