अन्नू टंडन ने अपने पति की पूण्य तिथि पर  दी श्रद्धांजलि 



मेरे जीवन के आदर्श थे मेरे पति  - अन्नू टंडन 


 उन्नाव ।  मेरे जीवन के आदर्श और मेरी समाज सेवा की प्रेरणा मेरे पति स्व0 संदीप टण्डन जी को 10 वर्ष हो गये इस संसार को छोड़कर गये, हमें अपने समाज के प्रति योगदान जारी रखने की ताकत देकर। उक्त विचार पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व प्रतिष्ठित वकील अपने पति स्व0 संदीप टण्डन जी की 10वीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुये कहीं।पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने मवई ब्रम्हनान ब्लाक मियांगज निवासी रामादेवी गौड़ पत्नी स्व0 शिव प्रसाद गौड़ को जीवकोपार्जन हेतु दुधारु गाय व बछिया दान दी। 38 वर्षीय रामादेवी ने बताया कि पति स्व0 शिव प्रकाश गौड़ की 2014 में हत्या हो गयी थी जिससे एक नाबालिग बेटे सहित परिवार को चलाना काफी मुश्किल हो गया था किन्तु अन्नू टण्डन जी द्वारा प्राप्त गाय से अब बच्चे को दूध के अलावा परिवार का खर्चा चलाने में मदद मिलेगी। पूर्व सांसद ने दुधारु गाय के लिये चारे की भी व्यवस्था की।