कानपुर,मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार अजमेर शरीफ पहुंचकर कोरोना वायरस से मुल्क को निजात व हिफाज़त व मुल्क में सदभाव, भाईचारा एकता अमन कायम रहने की दुआ की।मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर सदभाव एकता भाईचारा के पैगाम को आम करने वाले मुल्क के पहले मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ को निकलवाने के बाद अजमेर शरीफ रवाना हुई।सुल्ताने हिंद हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने चादर चढ़ाकर अल्लाह से गरीब नवाज़ के सदके में मुल्क मे कोरोना वायरस से निजात व हिफाज़त करने, मुल्क मे सदभाव, भाईचारा एकता अमन कायम रहने की दुआ की।दुआ मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, अरशद आरिफ, अतीक अहमद, फैसल आरिफ , मोहम्मद शोएब, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आतिफ, इस्लाम खान, मोहम्मद तौफीक, शफी अहमद आदि लोग मौजूद थे।
अजमेर शरीफ गरीब नवाज़ के दरबार में मुल्क मे कोरोना वायरस से निजात व हिफाज़त की दुआ