उन्नाव। अज्ञात कारणों से लगी आग में बांगरमऊ क्षेत्र के गांव मल्लहन पुरवा में 9 घर जलकर राख हुए।ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका किन्तु तब तक सभी लोगो का नगदी जेवर सहित लाखो रुपये कीमत का सामान जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि बीते रविवार की देर रात जब सभी ग्रामीण अपने घरों में सो रहे थे।तभी रात्रि करीब 11 बजे गांव मल्हन पुरवा निवासी ठाकुर पुत्र दुलारे के घर के पीछे रखी एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गयी।वह कुछ समझ पाता तब तक आग ने उसके घर को भी चपेट में ले लिया वह परिजनों को आनन फानन में बाहर निकालकर भागा तथा शोर मचाया जिसके बाद जुड़ी ग्रामीणों की एकत्र होकर आग पर काबू पाती तब तक बिकराल रूप धारण कर चुकी आग से उसके घर मे रखी 20,000 की नगदी,डेढ़ किलो चांदी,डेढ़ तोला सोने के जेवरात,12 बोरी सरसो 8 बोरी गेंहू रजाई गद्दा आदि सहित लाखो रुपए का सामान जलकर राख हो गया।आग की चपेट में आकर पड़ोस में रह रहे दिनेश कुमार पुत्र ठाकुर के घर मे रखी 10,000 की नगदी, बाइक बैट्रा करीब 1किलो चांदी व सोने के जेवर सभी गृहस्थी खाक हो गयी। वही
पप्पू पुत्र ठाकुर के घर से करीब 500 ग्राम चांदी व डेढ़ तोला सोना के जेवर व ₹15000 नगदी गृहस्थी जलकर खाक हो गयी इसी क्रम में आग की चपेट में आकर गांव निवासी तिलोकी पुत्र मकरंद ,विनोद पुत्र तिलोकी घासीराम पुत्र तिलोकी राजकुमार पुत्र तिलोकी तथा राजेंद्र पुत्र रामदीन व जगदीश पुत्र नंगू आदि के घरों से भी नगदी जेवर व अन्य गृहस्थी का सामान आग से जलकर राख हो गया।सारी गृहस्थी आग में खोने से पीड़ितों के घरों में चीखपुकार की स्थिति बनी हुई है।