- लाकडाउन के चलते मृतक बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था
उन्नाव 29 मार्च । बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पलट गई । हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई । जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को यूपीडा के गश्ती दल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बिहार प्रांत के मधुबनी जनपद अंतर्गत सिलिखनिया निवासी संजय कुमार यादव पुत्र रघुनाथ तथा जय नारायण पुत्र देवनारायण दोनों दिल्ली के मोहम्मदपुर में रहकर मजदूरी करते हैं । लॉकडाउन के चलते मिल और कारखानों में हुई तालाबंदी के बाद लाखो की तादाद में मजदूर पैदल अथवा निजी साधन से अपने घर की ओर भाग रहे हैं । इसी कड़ी में संजय और जयनारायण भी बाइक द्वारा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस से अपने घर जाने के लिए निकले थे ।
आज सुबह रास्ते में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवखरी के निकट अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकराकर पलट गई । हादसे में संजय कुमार यादव( 25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जय नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया । यूपीडा के गश्ती दल ने घायल जयनारायण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । यहां के चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही एक अन्य सड़क हादसे में अनूप कुमार तिवारी पुत्र चूड़ामणि तिवारी निवासी नैनी इलाहाबाद भी बुरी तरह जख्मी हो गया है।उसे भी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया ।