कानपुर । मंगलवार को कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल और कमिश्नर सुशील एम बोबडे ने फिल्म नायक की याद दिला दी। दोनों ही अधिकारी सादी वर्दी में किराने की दुकान पर और आटा चक्की में पहुंच गए। बाजार में जाकर दोनों ही अधिकारियों ने जायजा लिया कि आम आदमी को किस तरह कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वही दोनों ने सख्त हिदायत दी है कि कालाबाजारी करने वाले अब सावधान हो जाएं।आपको बता दें कि देश में लॉक डाउन होने की वजह से कई सामानों की कालाबाजारी हो रही है। ऐसे में आईजी और कमिश्नर कि ये पहल कालाबाजारी करने वालों के लिए मुसीबत बन सकती है।वही दोनों ही अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और अब तक 20 से अधिक लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है।
आईजी व कमिश्नर ने सादी वर्दी में किराने की दुकान पर और आटा चक्की में पहुँचे