सूची राजस्व परिषद की वेबसाइट पर लोड करने की मांग

 

कानपुर,राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको की वरिष्ठता सूची राजस्व परिषद की वेबसाइट पर लोड करने की मांग को लेकर मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की शासन के निर्देश पर राजस्व परिषद ने 23 दिसम्बर को समस्त मण्डलायुक्तो व जिलाधिकारियों को सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको की वरिष्ठता सूची राजस्व परिषद की वेबसाइट पर लोड करने के आदेश दिया था। लेकिन कानपुर मण्डल के किसी भी जिले ने आज तक वरिष्ठता सूची परिषद की साईड पर लोड नही किया| संगठन की मांग पर राजस्व परिषद ने 19 फरवरी को पुन:पत्र जारी कर वरिष्ठता सूची परिषद की वेबसाइट पर लोड करने के आदेश दिया है| इसके बावजूद सूची परिषद की वेबसाइट पर लोड नही हुई है।वीरेन्द्र कुमार ने बताया की वरिष्ठता सूची परिषद की वेबसाइट पर लोड होने के बाद सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको के विनियमितिकरण का रास्ता साफ होगा। ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,संजय श्रीवास्तव,प्रवीण वाजपेई,यशवंत सिंह,मनोज तिवारी,अरविन्द रावत,मोहम्मद मोहसिन आदि शामिल रहे।