अमेरिकन राष्ट्रपति पी डोनाल्ड ट्रंप भारत में आगमन के विरोध में संयुक्त विपक्षी मोर्चे ने किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर, कानपुर संयुक्त पक्षी मोर्चा के तत्वाधान में राजनीति व देश में बढ़ रही संप्रदायिकता एवं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने के विरोध में विपक्षी राजनीतिक दलों सपा कांग्रेसं, आदर्श लोकदल सीपीआई टीपीएम राष्ट्रीय लोक जनता दल स्वराज इंडिया सहित कई वामदलों के नेताओं ने राम आसरे पार्क बड़ा चौराहे पर धरना देकर विरोध जताया। आदर्श लोकदल प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत किया इसलिए किया जा रहा है कि अमेरिका के समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापा है कि ट्रंप ने अभी तक राष्ट्रपति बनाने के लाख बार झूठ बोला है ट्रंप को अमेरिका में लोकतंत्र विरोधी महिला विरोधी कहा जाता है नक्सलवादी कहा जाता है। राष्ट्रीय लोक दल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि एक और ट्रंप कहते हैं कि भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं करता मोदी हमारे मित्र हैं ट्रंप ने कौन सा ऐसा कार्य किया है जिसके उनका इतना भव्य स्वागत किया जा रहा है भारत का करोड़ों रुपया उनके स्वागत बर्बाद किया जा रहा है यही करोड़ो रुपए मोदी सरकार बंद पड़ी मिलो पर लगा दे तो देश की बेरोजगारी कम हो जाएगी जब बेरोजगारी कम हो जाएगी तो हमारा देश अपराध मुक्त हो जाएगा देश में गरीबी का यह आलम है जिनके नीचे छत नहीं है उनको आवाज दें केवल यह राजनीतिक यात्रा है क्योंकि अमेरिका में भारत के मूल निवासी चुनाव में निर्णायक भूमिका है उन वोटों को प्रभावित करने सब इस ड्रामा जिसकी संयुक्त विपक्षी मोर्चा निंदा करते हैं मौजूदा राजनीतिक एवं देश के में बढ़ रही सांप्रदायिक व नेताओं सरकार पर चोट करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के बहाने हत्या लकी खेती को जन्म दे रहे हैं बंदी जीएसटी सीएनआरबी में उलझा कर को जनता को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है जिससे जनता बेरोजगारी महंगाई शिक्षा देश में लाने की बात ना करें।धरना प्रदर्शन के दौरान सीपीएम नेता प्रताप साहनी अरविंद राज स्वरूप राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान आदर्श लोकदल प्रदेश जैक शाकिर अली उस्मानी, कनौजिया उमाकांत अनिल सोनकर श्याम देव सिंह डॉक्टर फारुख आशीष कुमार सिंह नसीम रजा रामकिशोर वर्मा सुरेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।