कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल यादव को उनके निधन पर शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में आज श्रद्धांजलि दी गयी| सभी ने उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने व परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।इस अवसर पर मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की शिशुपाल यादव के निधन से पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी काफी दुखी है। उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है| शिशुपाल जी के द्वारा दिव्यांगजन के लिए किया गया योगदान भूलाया नहीं जा सकता। आज श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा हृदेश सिंह,दिनेश गुप्ता,प्रमोद मिश्रा, अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,अशोक कुमार,बंगाली शर्मा,जौहर अली आदि शामिल थे।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को दी गयी श्रद्धांजलि