कानपुर। राज्य माकपा, भाकपा, लोकतांत्रिक जनता दल का डेलिगेशन जिसमें राज्य माकपा सचिव हीरालाल यादव, राज्य सचिव डॉ गिरीश शर्मा लोकतांत्रिक जनता दल प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कानपुर देहात के मंगता गांव में सवर्ण व दलितों के बीच पूजा कराने को लेकर हुवे संघर्ष में घायल दलितों से मिलने कानपुर के उर्सला अस्पताल पहुंचे। जहां पर इस डेलिगेशन ने घायलों से बात करी और घायलों ने अपनी आपबीती बताई। वह घायलों से बात करते हुए सपा डेलिगेशन के लोगों ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। आरोप लगाते हुए हीरालाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज काम हैं। यह यह सिर्फ यह सिर्फ यह सिर्फ यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं। दलितों का वोट तो लेते हैं लेकिन दलितों को सुरक्षा नहीं दे पाते। मुख्य रूप से उपस्थित प्रदीप यादव, उमाकांत विश्वकर्मा, मो वसी, गोविंद नारायण, मीनाक्षी, अमित कुमार सिंह, अरविंद राज स्वरुप, महबूब आलम खान आदि लोग मौजूद रहे।
पीड़ितों से लिया हाल-चाल, कहा उत्तर प्रदेश में जंगलराज काम है