पारिश्रमिक ना मिलने पर शिक्षकों ने दिया धरना


कानपुर। डीजी कॉलेज की शिक्षकों ने और  शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विगत चार वर्षों से  विश्वविद्यालय की  परीक्षाओं का  पारिश्रमिक भुगतान प्राप्त न होने से  दोनों ईकाई के लोगों ने गत वर्ष 25/02/2020 से होने वाली विद्यालय परीक्षाओं का बहिष्कार का निर्णय लिया है । पूर्व में दो पत्र प्राचार्या को दिए जा चुके थे  कि यदि परीक्षा का पारिश्रमिक नहीं प्राप्त होगा तो वह गत वर्ष  होने वाली विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे  और आज की तिथि में  कोई भी पारिश्रमिक प्राप्त नहीं हुआ है।  इस कारण इस धरने को किया गया है। इस धरने में शिक्षक इकाई के अध्यक्ष डॉ अर्चना वर्मा ,मंत्री डॉ अर्चना दीक्षित,डॉ वंदना निगम एवं समस्त  शिक्षकों ने एवं  शिक्षणेत्तर कर्मचारी के अध्यक्ष शैलेंद्र मंत्री सूरज आदि सभी ने पूर्ण सहयोग दिया।