बीआरसी पर प्रमाण पत्र प्राप्त करते प्रशिक्षणार्थी शिक्षक व मौजूद एबीएसए।
गुरसहायगंज (कन्नौज)। तालग्राम के सराय प्रयाग स्थित ब्लाका संसाधन केन्द्र पर निष्ठा के प्रथम चरण के तीन बैंचो का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सम्पन्न कराया गया। जिसमें ब्लॉक के 145 अध्यापकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र लिये।
शुक्रवार को निष्ठा प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी, डायट मेंटर अनुज दुबे ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्राप्त प्रशिक्षण केा विद्यालय में लागू करने की बात कही। प्रशिक्षण में विज्ञान भाषा, गणित, पर्यावरण, सामाजिक शिक्षा, बाल केंद्रित शिक्षा, स्वास्थ्य व कल्याण सुखद व आनंददाई विद्यालय परिवेश व वातावरण आईटीसी का प्रयोग, पाठ्यक्रम समावेशी शिक्षा आदि से संबंधित 12 मॉडयूल का प्रशिक्षण केआरपी रवि त्रिपाठी, आशुतोष दुबे, डॉक्टर पंकज यादव, गोपाल दत्त शर्मा ने दिया। बताया कि विद्यालयों में नवाचारों का प्रयोग आओ करके सीखे, शिक्षण विधि आनंददाई और रुचकर होगी। इस दौरान बालकिशन सविता, सुदीप पटेल, अब्दुल करीम, रितु सिंह, नीलम त्रिपाठी, सर्वेश कुशवाहा, तौकीर फातिमा, राजीव कुमार, शकील अहमद, सुनील कुमार, विनोद कुमार, हितेंद्र सिंह, अनिता, रजनी, अपर्णा, फरजाना, मीना, संदीप कुमार, कुलदीप कुमार, वीरेंद्र सिंह, अनुराग कुशवाहा, प्रेम किशोर राव, अभिषेक सिंह, फरजाना, वेद प्रकाश, रंजना आदि मौजूद रहे।