कानपुर 20 फरवरी हिंद वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ के सालाना उर्स मुबारक की तैयारियों को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप की एक मीटिंग बेकनगंज में ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में हुई।
वक्ताओ ने कहा कि गरीब नवाज़ के सालाना उर्स की धूम 01 रजब से शुरु हो जाती है 06 तारीख को तो कानपुर शहर में अलग-अलग इलाकों मे जशन ए गरीब नवाज़ के जलसो की धूम बढ़ जाती है पूरा शहर ख्वाजा के रंग मे रंग जाता है। मोहम्मदी यूथ ग्रुप शहर के अलग-अलग जगहों पर जशन ए गरीब नवाज़ का एहतिमाम करता है।
वक्ताओं ने कहा कि लगभग 900 साल पहले इंसानियत, मोहब्बत, अखलाक का जो पैगाम गरीब नवाज़ ने दिया था जिससे हिंदू मुसलमान एक सूत्र मे बंधे है वो डोर अब ढीली पड़ रही है उस डोर को मजबूत करना ही होगा ख्वाजा गरीब नवाज़ का फरमान तमाम इबादतों से बढ़कर इबादत है कि गरीब मज़लूम परेशान पड़ोसी की मज़हब के दायरे से बाहर आकर मदद करो, भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना भी इबादत है। मुल्क की कामयाबी खुशहाली के लिए अपनी खिदमात देना भी ज़रुरी है। आज हम पड़ोसी तो दूर अपने परेशान भाई की मदद करना पसंद नही करते यह सोच बदलनी होगी मुल्क मिल्लत इंसानियत की खिदमात में मुसलमान हमेशा आगे रहा है उसी कड़ी को आगे बढ़ाना है। मीटिंग मे तय हुआ कि इस बार कानपुर मे जशन-ए-गरीब नवाज़ की शुरुआत दहशतगर्द के खात्मे, भाईचारा को मज़बूत करने, इंसानियत/मोहब्बत व अखलाक को बढ़ावा देने का पैगाम देने के साथ होगें।
मीटिंग मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, मोहम्मद लतीफ, अब्दुल रहीम अज़हरी, मोहम्मद युसुफ, मोहम्मद रियाज़त कादरी, चाँदबाबू, तहसीन अंसारी, मोहम्मद ज़ाहिद, मोहम्मद रिज़वान, सैय्यद शादाब अली, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद इस्लाम खान, मोहम्मद तौफीक आदि लोग मौजूद थे।