कानपुर। मसीह समाज की 40 दिन की प्रार्थना सभा का प्रारंभ हुआ जानकारी देते हुए संजीव साइलस ने बताया कि मसीह समाज के भाई बहन को एश वेनसडे 40 दिन के उपवास के लिए सभी का अभिनंदन है। आज 40 दिन के उपवास प्रार्थनाओं की शुरुआत करते हुए। रेव्ह० संदीप सोलोमन सभा का संचालन किया। और मसीह समाज को इन 40 दिन में अपने अपने घरों पर उपवास प्रार्थना सभा का आवाहन किया। और यह भी बताया कि इन 40 दिनों में प्रभु यीशु मसीह ने उपवास रखा था। ताकि वह शांति के सुसमाचार को संपूर्ण जगत में पहुंचा सकें। इन 40 दिन के उपवास के उपरांत प्रभु यीशु की मृत्यु को याद करते हैं। इन प्रार्थना सभाओं का मुख्य उद्देश्य देश में शांति और सुख समृद्धि बनी रहे। संजीव साइलस समाज में शांति बनाए रखने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एवलिन, एस्टर, करुणा मुस्कान, संजय, सनी, अंजलि साइलस ,वीरा सिंह, विंसेंट सिंह अमन ,अर्श आदि उपस्थित रहे।
मसीह समाज की 40 दिन की प्रार्थना सभा आरंभ