- किसी शरारती व्यक्ति ने दुकान के पास कूड़े में लगाई थी आग
कानपुर । नौबस्ता थाना क्षेत्र में तीन दुकानों में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकानों की आग तो बुझा ली गई लेकिन दुकानदारों की रोजी रोटी के साथ ही अब उनके सामने परिवार के पेट की आग बुझाने का संकट खड़ा हो गया है।
नौबस्ता आवास विकास निवासी शालू श्रीवास्तव और अनिल गुप्ता ने दूसरी पुलिया के पास टट्टर लगाकर कपड़े की दुकान खोल रखी थी। पास में ही संतोष गुप्ता की सब्जी की दुकान है, जिसमे काफी मात्रा में सब्जी स्टोर कर रखी थी। बुधवार देर रात किसी शरारती व्यक्ति ने दुकान के पास कूड़े में आग लगा दी। इससे तीनों दुकानें आग की चपेट में आ गई। दुकानों से निकल रही आग के लपटें देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया।
दुकानदारों के सामने अब रोजी रोटी का संकट
तीनों दुकानों में लगी आग में सारा सामान जल गया। इससे दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट बन गया है। दुकानदारों ने गुरुवार को बताया कि दुकान से ही परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। अब परिवार चलाने का संकट बन गया है। दुकानदार अनिल ने गुरुवार को बताया कि दुकान से कुछ सामान उसने निकालकर शिफ्ट किया था लेकिन काफी सामान जल जाने से नुकसान हो गया है। शालू और संतोष ने बताया कि उनका करीब तीन लाख का माल जल गया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कूड़े की आग की चपेट में आईं तीन दुकानें, जला लाखों का सामान