किसान दिवस में किसानों को योजनाओं की दी गयी जानकारी


किसानों के उपयोग हेतु ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव का दिखाया गया डेमो


कानपुर देहात 19 फरवरी 2020
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन के सभागार कक्ष में उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। किसान दिवस में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान के्रडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने किसान दिवस में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को योजना से लाभावित किया जायेगा। शासन के निर्देशों के तहत सभी पात्र किसानों को लाभांवित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत जिन किसानों ने फसल बीमा नही कराया है वह करा ले तथा इस योजना का लाभ ले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जनपद में किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाये जाने का अभियान चल रहा है जिससे किसान लाभांवित होगे तथा बैकों में किसान जाकर एक पेज का फार्म है उसको भरकर देदे जिससे कि के्रडिट कार्ड बन जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हर किसान को लाभांिवंत करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि किसान के्रडिट कार्ड के बारे में अपने आस पास रह रहे किसानों को भी बताये तथा जिन लोगों को इस योजना का अभी पता नही है उनको भी बताये और अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिले। वहीं किसान दिवस में सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप, नहर, आदि विभागों के द्वारा किसानों को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशन में हैदराबाद शहर निवासी युवा इनोवेटर्स व इंजीनियर सिद्धांत जैन अपनी टीम साई अखिल, मोहम्मद मुषीर व रामाकृष्णन ने किसान दिवस में पहुंच किसानों के उपयोग हेतु ड्रोन के माध्यम से दवा का छिडकाव का डेमो दिखाया तथा बताया कि यह ड्रोन 8 मिनट के अन्दर एक एकड भूमि पर स्प्रे कर सकता है। हमारा ड्रोन 70 किलोग्राम पेलोड तक का वजन उठा सकता है। उन्होंने कहा कि इस ड्रोन से आसारी से फसल में दवा का छिडकाव किया जा सकता है तथा इससे बीज बोने का भी काम लिया जा सकता है। इससे किसानों को कम समय मंे ज्यादा काम होगा और किसानों का समय भी बचेगा। उन्होंने बताया कि बिनफोर्ड रोबोटिक्स में हमारे भारत का सबसे बडा औद्योगिक ड्रोन विकसित किया गया है जिसमें कृषि, निर्माण और रक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। हमारा ड्रोन एक वांछित पैटर्न में भी स्पे्र कर सकता है। एक विशिष्ट भू-स्थानिक क्षेत्र तक ही सीमित हो सकता है और इसमें रडार, जीपीएस, स्मार्ट एग्लोरिदम जैसे कई अतिरेक निर्मित होते है, हमारा उद्देश्य लागत प्रभावी, कुशल प्रदान करना है। इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी आदि अधिकारीगण व किसान आदि उपस्थित रहे।