कन्नौज : पालीथीन को पूर्णतयः प्रतिबंधित की जाये। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में पात्रों को लाभान्वित किया जाये। वित्तीय नियमों का पूर्णतयः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जैम पोर्टल पर उपलब्ध वस्तुओं को जैम पोर्टल प्रक्रिया से ही क्रया किया जाये।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी की, जिसमेें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद हेतु भौतिक लक्ष्य 32 के सापेक्ष 96 लाख की मार्जिन मनी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, योजना के अन्तर्गत आॅनलाइन 143 आवेदन प्राप्त हुये, जिस पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा जाॅचोपरान्त 113 आवेदन पत्रों का चयन किया गया तथा चयनित आवेदन पत्रों को संबंधित बैंको को ऋण वितरण की अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया, जिस पर संबंधित बैंकों के द्वारा 25 आवेदन पत्र स्वीकृत किये, 56 आवेदन पत्रों पर स्वीकृत की कार्यवाही की जा रही है तथा 156 आवेदन निरस्त किये गये तथा कुल 181 आवेदन पत्र स्वीकृत हेतु लम्बित होने की दशा में जल्द से जल्द निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि इस योजना 153 आवेदन प्राप्त हुये समिति द्वारा जाॅचोपरान्त पर 107 आवेदन पत्रों को चयनित किया गया। बैंकों द्वारा 37 आवेदन पत्र स्वीकृत किये तथा 27 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया तथा 23 आवेदन पत्र निरस्त किये गये, शेष 47 आवेदन पत्र स्वीकृत हेतु लम्बित है, जिस पर उन्होनें लम्बित आवेदन पत्रों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक जनपद एक उत्पाद कार्य के अन्तर्गत 57 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिसको जाॅचोंपरान्त 32 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया, शेष 6 आवेदन पत्र स्वीकृत हेतु लम्बित है। चयनित आवेदन पत्रों को संबंधित बैंको को ऋण वितरण की अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। उन्होनें कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में व्यापार बंधु के पदाधिकारियों द्वारा शिकायत की गई है कि शहर में अन्दर ग्राउण्ड विद्युत लाइन तथा जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त भी जगह-जगह सड़के खुदी हुई है, जिससे आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत एंव अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये है कि जो तार बाहर खुले हुये पड़े है उनको तत्काल हटाया जाये तथा खुदी हुई सड़कों को भी दुरूस्त कराया जाये तथा आगामी बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम को भी उपस्थित होने के निर्देश दिये।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों में 14वें वित्त एंव 2 प्रतिशत अवस्थापना निधि में प्राप्त धनराशि से कार्यों को कराये जाने के संबंध में समीक्षा करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि पालीथीन का प्रयोग पूर्णतयः प्रतिबंधि किया जाये तथा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित किया जाये। उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि कूड़ा कचड़ा किसी एक जगह एकत्रित न होने पाये तथा नालों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये।
श्री मिश्रा ने कहा कि कार्यों को गुणवत्ता मानक एंव विशिष्टियों के अनुरूप किया जाये तथा निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाये। समस्त कार्य शासन द्वारा निर्धारित अवधि में पूर्ण हो तथा इसके लिये निरन्तर कार्यों की प्रगति का अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रभागीय वानिकी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, अग्रणी जिला प्रबंधक, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव व्यापारी बंधु के पदाधिकारी उपस्थित थे।