कानपुर नगर,अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर ,विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी शिवरात्रि की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा मंदिर व्यवस्थापको के साथ बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मंदिरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए तथा मंदिर मे समस्त आवश्यक व्यवस्था कराने के संबंध में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौका मुआयना कर पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग आदि लगाने के संबंध में निरीक्षण कर ले । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित दर्शन कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में पार्किंग स्थल का चयन कर लिया जाये इसके लिए अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्था सुव्यवस्थित कराएं ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष सफाई अभियान चलाकर मंदिर परिसर में सफाई करायी जाये, साथ ही शिवरात्रि वाले दिन मंदिर परिसरों में सफाई हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार भी लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए। महिला पुरुषों की अलग अलग लाइन भी रहे इसके दृष्टिगत वेरी कटिंग कराई जाए ।बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी ट्रेफिक तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी शिवरात्रि की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई