एसपी ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण


(कन्नौज)। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने थाना तालग्राम का वार्षिक निरीक्षण किया गया। उन्होेन कहा कि इस दौरान थाने पर चैकीदारांे के साथ भी वार्ता की गई व उनकी समस्या पूछी गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संबंधित थाना क्षेत्र के चैकीदार पुलिस के लिए एक बहुत ही अहम व्यक्ति होता है और उनका योगदान पुलिस के लिए बड़ा महत्त्वपूर्ण होता है।


शनिवार को निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, भोजनालय, हवालात, मालखाना, जवानों की बैरक, कंप्यूटर कार्यालय, असलाह आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों का रख रखाव व अपराध रजिस्टर, आगुन्तक रेगुस्टर तथा साफ सफाई आदि को परखा व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना परिसर पर आने वाले फरियादियो की समस्यायों को गंभीरता से सुने व तत्काल संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को मौके पर भेजकर उपलब्ध साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण से पूर्व एसपी को गार्ड द्वारा सलामी दी गयी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्रीकांत प्रजापति, प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा व अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।