एडवोकेट अरिदमन ने अधिवक्ताओं के साथ निकाला नामांकन जुलूस

 

कानपुर, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिवक्ता बंधुओ में फिर से एकता देखने को मिली बताते चले कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के मंत्री पद हेतु प्रत्याशी एडवोकेट अरिदमन सिंह ने अपना नामांकन जुलूस सैकड़ो अधिवक्ताओं के साथ निकाला जिसके बाद सभी ने अधिवक्ताओं के चेम्बर में जा जाकर जन सम्पर्क किया अधिवक्ताओं ने उनका मनोबल बढ़ाया और  विजय का आशीर्वाद दिया।इस मौके पर मंत्री पद के प्रत्याशी  एडवोकेट  अरिदमन सिंह के साथ  सभी समर्थक  हाथों में  बैनर पोस्टर  लेकर  उनका समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं से वोट देने की अपील करते हुए  नजर आए  इस मौके पर एडवोकेट ,एड0 अजय यादव,आदित्य सिंंह ,छोटू,अर्जमन सिंह,संदीप सिंह,आदित्य,एड0 सरबप्रीत,एड0 गौरव ओझा,विवेक सिंह,योगेंद्र त्रिवेदी,विशाल शुक्ला,आशीष मिश्रा,विशाल जायसवाल,अमरीश गुप्ता,गुड्डू चन्द्र प्रकाश,बब्लू, चंदन जायसवाल,एड0 अमित दीक्षित,एड0आशीष साहू आदि सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे ।