कानपुर, आज दिनांक 27 फरवरी को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुल हिंद जमितुल आवाम ने देश की राजधानी दिल्ली फिरका परस्ती का जो नंगा नाच हुआ है उसको लेकर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन रूपम चौराहे पर शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा कानपुरी के नेतृत्व में शहर के जिम्मेदारों ने जिला इंतजा मियां को सौंपा जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि दिल्ली की घटना को लेकर शहर काजी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य मांगे यह रही नंबर 1 कानपुर सहित पूरे मुल्क में सी ए एन आर पी और एनसीआर के खिलाफ जो प्रोटेस्ट हो रहे हैं उनकी सुरक्षा की जाए नंबर दो जहां सी ए ए एनआरसी के समर्थकों की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाए जिससे उनमें उपद्रवी शामिल ना हो सके और अगर होते हैं तो उनकी पहचान करी जाए नंबर 3 दिल्ली की मस्जिद मजारों में जो नुकसान हुआ है और जो जानी माली नुकसान हुआ है। इन मांगों के साथ ज्ञापन अतिरिक्त जिला अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल को सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर आलम रजा खान नूरी पादरी डायमंड यूसुफ सिया काजी हामिद हुसैन महबूब आलम खान कारी अब्दुल मुख्तलिफ इस्लाम खान आजाद शारिक मंत्री सगीर आलम हबीबी हयात जफर हाशमी अवसाफ हुसैन अयूब खान सैयद रफीक अखलाक अहमद डेविड आदि प्रमुख रूप से थे।
दिल्ली की घटना को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन शहर काजी नूरी ने डीएम को सौंपा