डा0 अब्दुल कलाम साइंस बूस्टर्स में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

- पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम देश का गौरव- आशीष मिश्रा


- हेलीकाप्टर, ड्रोन समेत वैज्ञानिक मॉडल बनांकर किया चकित



        माडलों का अवलोकन करते भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा। 


फतेहपुर। डा0 एपीजे अब्दुल कलाम साइंस बूस्टर्स में ब्रिलियंट ओरियंटल पब्लिक स्कूल के बच्चो में पूर्व राष्ट्रपति डा0 अब्दुल कलाम बनने का जज्बा साफ दिखाई दिया। बच्चों द्वारा विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। शहर के पक्का तालाब स्थित ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने शिरकत करते हुए बच्चों द्वारा बनाये गए वैज्ञानिक मॉडलों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चो ने एक से बढ़कर एक वर्किंग मॉडल हेलीकाप्टर ड्रोन, हाइड्रोलिक ब्रिज पवन चक्की जबकि नान वर्किंग मॉडल में इको फ्रण्डली पार्क, सौर ऊर्जा चलित फैक्ट्री, भूकम्प रोधी बिल्डिंग जैसे विषयों पर मॉडल प्रस्तुत कर सभी को दंग कर दिया। कार्यक्रम के उपरांत मॉडल बनाने वाले छात्र छत्राओ को प्रबन्धक वासिफ हुसैन व प्रधानाचार्य वकील जाफरी द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती। गुरुजनों के बेहतर मार्गदर्शन से बच्चो की छिपी हुई प्रतिभा का आयाम दिया जा सकता है। उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को प्रेरणास्रोत के साथ हर बच्चे के लिये आदर्श बताते हुए उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया। इस मौके पर अलीक खान, कफील सिद्दीकी, महमूद खान, अवधेश श्रीवास्तव, जया दीक्षित, अर्चना, हेरा, प्रशांत सोनी, हिना, अलका, राहत अली आदि मौजूद रहे।