छात्रों के कठोर परिश्रम से विद्यालय ने गौरव पूर्ण स्थान प्राप्त किया  

 

कानपुर नगर,प्रदेश मे जो गौरव पूर्ण स्थान इस विद्यालय ने  प्राप्त किया है वो बहुत ही प्रशंसनीय है  यहां के पथ प्रदर्शक मण्डल  तथा यहां के छात्र ,छात्रों के कठोर परिश्रम का गई परिणाम है जो प्रदेश में 15 स्थानों में 14 स्थान पर इस  विद्यालय के बच्चों ने पाया है यह बड़े ही गौरव की बात है क्योंकि इस प्रतिस्पर्धा के दौर में जहां बड़े बड़े स्कूल है लेकिन इस विद्यालय के बच्चों ने जो सर्वोच्च स्थान  प्राप्त किया है वह बहुत ही गर्भ की बात है।इस विद्यालय में बच्चों को संस्कार परक  ,शिक्षा परत , अनुशासन परक जो  ज्ञान बच्चों को दिया जाता है यह उसका फल ही है जो यहां के बच्चे अपना स्थान प्राप्त कर रहे है। मैं सभी बच्चों  की प्रशंसा करता हूं आप सभी का भविष्य उज्जवल हो इसकी कामना भी करता हूं  । यहां के अध्यापक बच्चों को जीवन जीने का जो तरीका  सिखा रहे है  वह  शिक्षा के साथ-साथ बच्चों  की क्षमता को पहचानते  हुए उनके हुनर को बढाने में मदद कर रही है । उक्त बातें आज जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने बीएनएसडी  शिक्षा निकेतन के सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा स्टेट टॉपर मेरिट में  निर्धारित 15 बच्चों के स्थान पर  14 स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षा निकेतन के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपको जो शिक्षा यहां प्राप्त हो रही है वह शिक्षा के साथ-साथ आपको संस्कारों से भी जोड़ती है क्योंकि जिस बच्चों में संस्कार समाहित हो जाता है उसे जीवन जीने का तरीका आ जाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तरिके को अपनाते हुए बच्चों को और मजबूत बनाने में सहायक होगी।उन्होंने स्टेट में टॉपर रामांशु शरण मिश्र ,  शिव कुमार, नारायण प्रसाद,रजत शुक्ल समेत 14 बच्चों को सम्मानित किया तथा अन्य उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले  कुल 81 बच्चों को   सर्टिफिकेट देते हुए सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत मिश्र ने की। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष आनंद शंकर गुप्ता ,विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ ममता तिवारी ,मंजू शुक्ला आदि उपस्थित रही।