कानपुर नगर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में 10:00 बजे के बाद कोई भी डीजे नहीं बजेगा मानक के हिसाब से ही डीजे बजाये यदि मानक से व निर्धारित समय का उल्लंघन किया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 10 बजे के बाद डीजे बजता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए । उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव ना डालें उनकी तैयारियों के हिसाब से उन्हें समझाएं कि उन्हें अपने 3 घंटे में वह प्रश्नों को पहले करना है जो उन्हें आते हैं समय के अनुसार ही परीक्षा को संपन्न करना है। उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी भी तरह का दबाव मत ले जो उन्होंने परीक्षा की तैयारी की है उसी के हिसाब से ही उन्हें परीक्षा देनी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में जाने वाले बच्चे जिन्हें उनके अभिभावक छोड़ने जा रहे है के साथ जा रहे हैं उन्हें परीक्षा समय के समय कोई भी चेकिंग न करे । उन्होंने कहा कि यातायात सुगम रहे इसके लिए उचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये है। । उन्होंने समस्त 128 केंद्रों के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी आपात स्थिति में यदि कोई भी बच्चा देरी से आता है तो उसे 15 मिनट की छूट दी जाए। जैसे कोई बच्चा 7:05 या 7 :10:00 बजे पर आता है तो उसे कक्षा में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा कि समय से आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भय मुक्त होकर परीक्षा दे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी अपहार स्थिति में उनका पेपर खराब होता है तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उनके 2 अंकों से फर्स्ट डिवीजन रुकी थी उन्होंने कहा कि भविष्य में बहुत से मौके मिलते हैं अपने मौके का इंतजार करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है और वह चलने में असमर्थ है तो उसके अभिभावक कक्ष तक उसे छोड़ेंगे तथा उनके अभिभावक के बैठने की व्यवस्था परीक्षा केंद्र द्वारा की जाए। किसी भी परीक्षा केंद्र में बच्चे द्वारा साइकिल से आने पर पार्किंग शुल्क ना लिया जाए । उन्होंने समस्त 128 परीक्षा केंद्रों में केंद्र प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है सीसीटीवी से निगाह रखी जा रही है प्रत्येक दशा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्र प्रभारी को कड़े निर्देश दिये है कि यदि किसी भी केंद्र में नकल कराने की कोई भी सूचना मिलती है उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी
परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल , स्मार्ट वाच प्रतिबन्धित है सभी परीक्षा कक्षो में वाल घड़ी लगाने के निर्देश दिये गए है । अध्यापक बच्चो से नकल विहीन परीक्षा कराने में उन्हें डराए नही उनसे अच्छे से बात करें।जनपद में लगभग 1 लाख 7 हजार बच्चे परीक्षा देंगे ।