अलाभित समूह एव दुर्बल वर्ग आय के बच्चो के प्रवेश आमंत्रित

अभिभावक संघ की गरीब परिवारों से निशुल्क शिक्षा के लिये आवेदन करने की अपील


फतेहपुर। शासन के आदेशानुसार निःशुल्क एव अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग आय के बच्चो का प्रथम कक्षा अथवा पूर्व माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिये शासन के आदेशानुसार ऑनलाइन आवेदन एव लाटरी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आवेदन प्रक्रिया के तहत तीन चरणों मे आवेदन लिए जायेगे। जिसमे प्रथम चरण में 2 से 26 मार्च तक ऑनलाइन आवदेन करने की तिथि है। 27 से 30 मार्च तक बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा आवेदन सत्यापित करने के बाद लॉक किया जायेगा। जबकि 31 मार्च को लाटरी की जायेगी पांच अप्रैल को बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा विद्यालयो का आवंटन कर प्रवेश दिया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण 4 से 26 अप्रैल तृतीय चरण में 2 मई से 10 जून तक आन लाईन आवदेन 25 से 9 अप्रैल व 11 से 15 जून बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा जांच के उपरांत लॉक करने की प्रक्रिया की जायगी। जबकि 30 अप्रैल व 16 जून को लाटरी के बाद 11 मई व 15 जून को निजी विद्यालयो में सीटे आवंटित की जायेगी। साथ ही बताया कि आॅनलाईन आवदेन के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑफलाईन आवदेन भी दिए जा सकते है।