समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कानपुर आज अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव का आयोजन मोतीझील स्थित लाजपत भवन में सम्पन्न हुआ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप अपर श्रमायुक्त उघोग श्री एसपी यादव, विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी के सी भारतीय, एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रियंका अवस्थी रही।
सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक श्री अनीस अली व निदेशक अबरार अली ने किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई थीम सेव द ट्री, मोबाइल थीम, देश भक्ति पर अतिथियों ने समाज में बढती मोबाइल का इस्तेमाल अगर सही प्रकार से किया जाय तो उसका प्रभाव बच्चों पर पडता है।
विशिष्ट अतिथि समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज जरुरत है कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ देश का इतिहास को पढाया जाए जिससे बढती नफरतों को दूर किया जा सकता है यह आज देश की सबसे बड़ी जरूरत है।
बालीवुड डांस देखकर श्रोतागण हंसी के ठहाके लगाते रहे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की अतिथियों द्वारा प्रसंसा की गयी विद्यालय निदेशक अबरार अली द्वारा समापन पर सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू गुप्ता, हयात ज़फ़र हाशमी, इकबाल, जीतू, नूरी शौकत, के के यादव, हिना परवीन, हाजी कौसर, सोलकी, अनीसुल हसन, कलीम सिद्दीकी, डॉ शत्रुघन सिंह, तौफीक सिकंदर सिद्दीकी, अबुल हसन, एमए खान, अशफाक सिद्दीकी, मोहम्मद ईशान, फैज़ बेग, मोहम्मद मोहसिन, रईस अन्सारी राजू, दानिश खान, सैफी अन्सारी, ज़मीर खान, मोहम्मद आसिफ खान आदि थे।