कानपुर , मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हिंदल वली हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के 808 वां सालाना उर्स पर हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी मे मदरसा रहीमियां मदीनतुल उलूम मे सवा लाख आयते करीमा का वीरद कर दुआ हुई।हाफिज़ मोहम्मद इमरान ने तिलावते कुरानपाक के साथ प्रोग्राम की आगाज़ किया। उसके बाद शोरा ए कराम ने ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की शान मे मनकबत पेशकर आशिके ख्वाजा को अकीदत व मोहब्बत से लबरेज़ कर दिया " तेरी एक निगाह की बात है सबकी जिंदगी का सवाल है, तुम्हारी जात से मेरा बड़ा ताल्लुक है, कि मै गरीब बड़ा तुम बड़े गरीब नवाज़।" नात मनकबत के बाद मदरसे मे आयते करीमा का वीरद शुरु हुआ जिसमें मदरसे के बच्चे/ उलेमा ए कराम व ग्रुप के सदस्य शामिल थे।सवा लाख आयते करीमा का वीरद होने बाद सलातो सलाम के बाद दुआ हुई दुआ मे अल्लाह से अपने हबीब के सदके गरीब नवाज़ के सदके मे सारे आलम के मुसलमानों को पांच वक्त की नमाज़ पढ़ने की तौफीक अता कर, बुराईयों से बचा, इल्म की दौलत से मालामाल कर। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने ऐ अल्लाह हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०),मौला अली, हसन हुसैन, गरीब नवाज़ के सदके व उनके उर्स की बरकत से हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमनो अमान कायम कर,मुल्क में खुशहाली-तरक्की दे,मुल्क से दहशतगर्दी के खात्में,दहशतगर्दी का खात्मा कर, दहशतगर्द को बढ़ावा देने वाले लोगो को नेस्तनाबूद कर, दहशतगर्दी से हमारे मुल्क की हिफाज़त करने, या अल्लाह हमारे मुल्क सूबे व शहर को बुरी नज़र से बचा, अमन के दुशमनों पर कहर नाज़िल कर, इंसानियत का जज़्बा कायम करने की दुआ की दुआ मे मौजूद सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा।प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मौलाना मतीउर रहमान, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, अब्दुल रहीम, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद रईस,मोहम्मद दिलशाद अज़हरी, रिज़वान हुसैनी,मोहम्मद रियाज़,फाज़िल चिश्ती,हाफिज़ शकील अहमद,नूर आलम,अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
ऐ अल्लाह मुल्क में अमन के दुश्मनों पर कहर नाज़िल कर