उन्नाव । हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम नईबस्ती में उन्नाव से आ रही बरात में शामिल एक वैन के ट्रक से टकराकर इसमें सवार सात लोगों के जिंदा जल जाने की घटना के बाद शादी की रस्में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गईं।
अधिकांश बराती हादसे की जानकारी पर वापस लौट गए और सुबह के साढ़े नौ बजते-बजते हालात को देखते हुए दुल्हन की विदाई भी हो गई। ग्राम नईबस्ती निवासी राघवेंद्र मिश्रा ने अपनी पुत्री गोल्डी का विवाह उन्नाव जनपद के मोहल्ला पीताम्बरनगर निवासी ऋषि शुक्ला पुत्र विनोद कुमार के साथ तय की थी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को बरात नई बस्ती पहुंचनी थी। राघवेंद्र मिश्रा ने बरात की अगवानी और स्वागत सत्कार के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं कर रखी थीं। गाने बजाने के बीच बरात के आने का इंतजार हो रहा था।
दूल्हा ऋषि शुक्ला अन्य बरातियों के साथ नईबस्ती पहुंच भी गया। रात लगभग साढ़े 10 बजे बरातियों से भरी एक वैन के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर ट्रक से टकराने के बाद जल जाने और इसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिली।
इसके बाद हंसी-खुशी के माहौल में सन्नाटा पसर गया। वर पक्ष के लोगों ने घटना के बारे में वधू पक्ष के जिम्मेदारों को बताया और जल्द से जल्द सभी रस्में पूरी करवाने की बात कही। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से विवाह की रस्में जल्दी-जल्दी पूरी कराई गईं।
अधिकांश बराती हादसे की जानकारी मिलने के बाद संवेदनाओं के चलते घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। बेहद सादे समारोह में शादी हुई और सुबह साढ़े नौ बजे दुल्हन को विदा कर दिया गया।