कानपुर, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए साल गरीबों और सड़क पर रहने वाले बेसहारा लोगों के साथ मनाया गया।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि इस कांपती ठंड में अगर कोई भी बेसहारा सड़क पर रहने वाला ठंड से मर जाए तो हम सब लानत होनी चाहिए क्योंकि ईश्वर ने आपको जिस लायक बनाया है आपका फर्ज बनता है कि मानवता के नाते धर्म से ऊपर उठकर इनके बाचे में सोचें।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी साल की शुरुआत जौहर एसोसिएशन ने कमजोरों, बेसहारा लोगों की मदद से की है।
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा सडकों पर रात गुजारने वाले असहायो को कम्बल वितरण किया गया।
इस मौके पर बेसहारा लोगों ने हयात ज़फर हाशमी व उनकी टीम को खूब दुआएं दी।
यहां हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद ईशान, एहतेशाम बरकाती, एहसान अहमद, आदि मौजूद रहे।