कानपुर। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपुर में अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिता विविध 2019 कार्यक्रम के तत्वाधान में महाविद्यालय के हिंदी व अंग्रेजी विभाग द्वारा लघु कथा तथा तत्क्षण प्रतियोगिता आयोजित की गई। घर कब के बारे में जानकारी देते हुए डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सचिव प्रोबीर कुमार सेन, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि निदेशक सी० डी ०सी ०प्रोफेसर नंदलाल छत्रपति शाहूजी महाराज, विश्वविद्यालय कानपुर प्राचार्य पूर्णिमा त्रिपाठी तथा कार्यक्रम संयोजिका निशी प्रकाश सह संयोजिका गार्गी यादव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। हिंदी विभाग के लघु तथा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा शकुंतला अग्निहोत्री सेवानिवृत्तका विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग एसएन सेन कॉलेज तथा हरीतिमा कुमार ,सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग डीजी कॉलेज कानपुर ,तथा अंग्रेजी के तत्क्षण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल रश्मि सिंह, एनडी कॉलेज एसो० प्रोफेसर अंग्रेजी, विभाग तथा निशी गुप्ता, एसो० प्रोफेसर डीएवी कॉलेज अंग्रेजी विभाग थी। प्राचार्य पूर्णिमा त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि। इस प्रकार प्रतियोगिता से बच्चों में कलात्मकता के साथ अभिव्यक्ति की प्रतिभा हुई बढ़ती है ।जिससे वे अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों में 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण निर्णायक मंडल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम संयोजिका निशी प्रकाश व सह संयोजिका गार्गी यादव ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन रचना शर्मा किया।
विविध 2019 प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, छात्राओं ने लिया भाग