उन्नाव रेप पीड़िता को जिन्दा जलाने वालों को 15 दिनों में फांसी की मांग 




कानपुर, एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में विगत वर्ष 2018 मे उन्नाव मे दबंग विधायक और उसके साथियों द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी के साथ किये गये सामूहिक बलात्कार बाद में पीड़िता के परिवार को एक्सिडेंट मे मरवा कर पीड़िता को डराया धमकाया गया विधायक के साथियों द्वारा 05 दिसंबर को पीड़िता को सरे राह जिन्दा जलाकर उसकी हत्या कर दी जिसके विरोध में विशाल प्रदर्शन के माध्यम से जौहर एसोसिएशन ने आरोपियों को 15 दिनों में फांसी दिये जाने की मांग की।सीता जी के देश में बेटियों का चीरहरण करने वालों को फांसी दो, भगवान् बचाए ऐसे रामराज्य से, या अल्लाह भारत देश में किसी बेटी को जन्म मत देना, बलात्कारियों को 15 दिनों में फांसी दो, योगी जी इस्तिफा दो आदि नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त किया।

 मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध की मांफी नही होनी चाहिए चाहे वह एक आम आदमी हो या सांसद विधायक सबको लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं समान्य विधेयक के माध्यम से फांसी होनी चाहिए मगर अफसोस की बात है कि प्रदेश की संवेदनहीन सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है जबकि सीबीआई ने विधायक और उसके साथियों को दोषी करार दे दिया है हाशमी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय और फास्ट ट्रैक कोर्ट में 15 दिनों में सुनवाई कर सभी आरोपियों को फांसी दी जाए वरना जनता का विश्वास न्यायपालिका और सविंधान से उठाएगा।

प्रदर्शन में  राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा मोहम्मद ईशान, शारिक खान, शहनवाज अन्सारी, अरसालान अहमद,मोहम्मद साजिद, सैफी अन्सारी, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद शहरोज़, हाशिम रिजवी, अजीज़ अहमद चिश्ती, फैजान डीके, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद आसिफ कादरी, मोहम्मद आकिब, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद फैसल,आदिल कुरैशी,एहसान अहमद, नदीम सिद्दीकी, असद सफी, सैफ वारसी थे।