कानपुर, आजाद हिंद अनी झांसी रेजिमेंट कि लेफ्टिनेंट रही मानवत्ति आर्या जिनका देहदान 21 दिसंबर को किया गया की आंखों से अब सरसैया घाट कानपुर के महेश 65 वर्षीय एवं पटना बिहार की रेखा 40 वर्ष की संसार देख सकेंगे इसी क्रम में स्वरूप नगर निवासी स्वर्गवासी मदनलाल जैन 74 वर्ष की कार्निया फतेहपुर के सत्यम एवं भोजपुर के सलीम को प्रत्यारोपित की गई इसी 24 दिसंबर को गत गांधीग्राम के भागवत प्रसाद गुप्ता 81 वर्षीय की कॉर्निया शाहजहांपुर की मीरा गुप्ता एवं कन्नौज के मोइनुद्दीन को लगाई गई। रिसर्च सेंटर चमनगंज में डॉक्टर महमूद रहमानी एवं युग दधीचि देहदान अभियान प्रमुख मनोज सिंगर ने स्वर्गवासी मानवति के परिजनों एवं अन्य नेत्र दानियों को अमर ज्योति सम्मान से नवाजा। सम्मान प्राप्त करने वाले मानवति के पुत्र दिनेश से कहा कि नेत्रों को जीवन देखकर लगता है कि अम्मा अभी भी हमारे पास ही हैं बहु सुरभि ने इस अवसर पर भावुक हो उठी मनोज सेंगर ने बताया कि इस प्रत्यारोपण के साथ ही डॉक्टर रेहमानी द्वारा 1200 निशुल्क कार्निया पत्रों पर पूरे किए गए हैं समस्त सुविधाएं निशुल्क है।
तीन नेत्र दानियों ने किया 6 अंधेरी जिंदगियों को रोशन