लखनऊ: दिनांक: 13 दिसम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश विधानसभा लोक लेखा समिति के सभी सदस्यों ने वर्ष 2019-20 के लिए लोक लेखा समिति के सभापति के रूप में सर्वसम्मति से श्री महबूब अली को चुन लिया है। इस अवसर पर माननीय सदस्य विधानसभा श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, श्री सुरेश श्रीवास्तव, श्री सीपी शुक्ला, श्री रवि सोनकर, सुश्री अनिता लोधी राजपूत व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप दुबे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निर्विरोध सर्वसम्मति से चुने जाने के उपरांत लोक लेखा समिति के सभापति श्री महबूब अली ने सभी का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।