कानपुर, अखिल भारतीय विवि प्रतियोगीता के लिये संकल्प की देख रेख मे कानपुर मुक्केबाजी टीम रवाना हो गयी है,आज दिवस से बागपत के सम्राट प्रथ्विराज महविध्यालय में प्रारम्भ होने वाली आल इंडिया पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगीता में कानपुर की दस सदस्यीय टीम अपने खेल का प्रदर्शन करेगी। इसकी जानकारी देते हुए डीबीएस कालेज के खेल सचिव श्री खरे ने बताया की विवि की इस राष्ट्रिय प्रतियोगीता मे देश की सौ से अधिक यूनिवर्सिटीयां व एक हज़ार से अधिक मुक्केबाज भाग लेते हैं व कानपुर विवि पुर्व मे भी इन प्रतियोगिताओं मे कई बर पदक प्राप्त कर चुका है और इस बार भी खिलाडियों से पदक की आशा है,श्री खरे ने बताया की सभी खिलाडियों के खेल को तराशने की जिम्मेदारी पुर्व राष्ट्रिय मुक्केबाज संकल्प दीक्षित को दी गई है,इस अवसर पर प्रचार डीबीएस कालेज श्री आर के व कानपुर बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री श्याम मिश्रा ने सभी खिलाडियों एवं कोच संकल्प को बधाई दी।
संकल्प की देख रेख मे कानपुर मुक्केबाजी टीम रवाना