सही समय पर सही मदद से बचाया जा सकता है जीवन 


कानपुर।  पीएनजी आरबी के निर्देश के क्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. टर्मिनल में फायर सेफ्टी ड्रिल आयोजित की गई जिसमे एच पी सी एल फायर रेस्कू फस्ट एड टीम के साथ श्रुति गुप्ता सुरक्षाधिकारी इंडियन आयल बाटलिंग प्लांट ,भारत पेट्रोलियम, एच पी पाइप लाइन के सेफ्टी ऑफिसर का भी सहयोग मिला  इंसीडेंट कमांडर रंजन  दस्तीदार  मुख्य टर्मिनल मैनेजर रहे। लखन शुक्ल ने बताय सावधानी हटी दुर्घटना घटी किसीi घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है अग्नि सुरक्षा के उपकरण लगा लेना ही महत्वपूर्ण  नहीं है अपितु उसकी जानकारी होना भी आवश्य्क है उसके चलने का तरीका  सबको आना चाहिये शुक्ल ने बताया आग -ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा  सम्बन्ध हैं। जितनी बेहतर सफाई होगी हम उतना सुरक्षित होगे शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का समय  समय पर उपयोग  मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए  जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है और विषम परिस्थिति में उसका बेहतर उपयोग सम्भव होता है रंजन दस्तीदार ने सभी का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर माती फायर स्टेशन गजनेर  पुलिस स्टेशन स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस माय साजो साज सहायता के लिए उपलब्ध रही।