सड़क निर्माण में न हो मानकों की अनदेखी


गुरसहायगंज (कन्नौज)। नगर के रेलवे रोड से अमिताभ त्रिपाठी के मकान तक निर्माणाधीन सड़क का पालिकाध्यक्ष ने निरीक्षण कर मानकों के अनुरूप कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। कहा कि विकास कार्यो में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिऐ। 
बुधवार को नगर पालिकाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार आर्य ने निर्माणाधीन तिर्वा रोड पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। सड़क की सामग्री का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखा। पालिकाध्यक्ष ने सड़क ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सड़क निर्माण का कार्य मानकों के अनुरूप समय से पूर्ण कराया जाये। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे़। बता दे कि निर्माणाधीन मार्ग की गुणवत्ता को लेकर पूर्व में भाजपा नेताओं व स्थानीय लोगों के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी। इस दौरान संतोष चतुर्वेदी, अनिल प्रजापति, आरपी सिंह, जिलेदार सिंह आदि मौजूद रहे।