कानपुर देहात 23 दिसम्बर 2019- लोक भवन सभागार लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभान्वित कराये जाने हेतु 500 कुष्ठ रोगियों को आवास की चाभी का वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसका जनपद के विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में सजीव प्रसारण एलईडी द्वारा दिखाया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह, विधायक सदर प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के साथ जनपद के मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 55 कुष्ठरोगी व दैवीय आपदा प्रभावित, जेई/एईएस, कालाजार से प्रभावित एवं वनटागिया व मुसहर वर्ग के लोगों द्वारा सजीव प्रसारण देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियांे को मंत्री, विधायक, अधिकारियों ने लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी सौपी तथा ठंड से बचने के लिए लाभार्थियों को एक एक कम्बल भी दिये।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि हर वर्ग के पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाया गया है इसमें कोई जाति का भेद भाव नही किया गया है और सरकार की न आगे ऐसी मंशा भी है। वहीं सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि चाहे वह बिजली व्यवस्था हो या उज्जवला गैस और फिर गरीबों को मिलने वाला खाद्यान हो सरकार ने हर क्षेत्र में एक नई व्यवस्था के साथ हर गर्व के गरीबों की मदद की है यही नही आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को जहंा स्वास्थ्य लाभ दिया गया है वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी लोगों को धनराशि दी गयी है। हम सभी दिन हो या रात आप लोगों के बीच में सहयोग की भावना से कार्य कर रहे है तथा किसी भी बहकाबे में न आकर राष्ट्र के निर्माण में सदैव तत्पर्य रहे। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आवास एक बहुत बडी समस्या है सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी आवास की शिकायते आती है और यह समस्या अहम है 2011 की सेक सूची के आधार पर लाभार्थियों का चयन हो चुका है द्वितीय चरण में जल्द ही और लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। वहीं मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि सरकार ने कुष्ठ रोग, दैवीय आपदा, जेई/एईएस, कालाजार से प्रभावित एवं वनटागिया व मुसहर वर्ग के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर उनको घर देने का काम किया है। सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी की सभी योजनायें हर वर्ग के लिए है यहीं नही योजना की पात्रता के आधार पर गांव से लेकर शहर तक लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 26 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ के माध्यम से चाभी सौंपी गयी है। शेष अकबरपुर विकास खण्ड के अनीता ग्राम सरियापुर, अली अहमद विमाइन, डेरापुर के रेनू पाल चिलौली, ओम प्रकाश बलाई, सन्दलपुर के अरविन्द कटियार जरौली, रामकिशुन फिरोजापुर, सरवनखेडा के नीता देवी गजनेर, राजेश सिंह सैथा, मलासा के गिरजा शंकर मदारीपुर, बरौर के मीरा देवी, रसूलाबाद के बबलू अजनपुर, असालतगंज के शैलेन्द्र सिंह नौबस्ता, विमला देवी रास्तपुर, झींझक के अर्चना साहपुर डेरापुर, मालती बनीपारा महाराज 55 लाभार्थियों को जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आये मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को चाभी सौपने का काम किया है। इस मौके पर डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, पीडी, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री के साथ अधिकारियों ने 55 मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों को सौंपी चाभी