प्रियंका रेड्डी काण्ड की निन्दा कर समाजसेवियों ने किया प्रदर्शन

- बलात्कारियों को फांसी की सजा दिये जाने की उठायी आवाज



-------------- सड़क पर तख्ती लेकर प्रदर्शन करते समाजसेवी -------------- 


फतेहपुर। तेलंगाना प्रान्त के हैदराबाद जनपद में पशु चिकित्सक डा0 प्रियंका रेड्डी के साथ हुयी जघन्य वारदात के बाद देश भर में जहां आक्रोश का माहौल व्याप्त है वहीं जिले में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। बलात्कारियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर समाजसेवियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। 
समाजसेवी एहसान खान की अगुवई में बड़ी संख्या में युवा हाथों में तख्ती बैनर लेकर उतरे और नारेबाजी के बीच जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हमें निन्दा नहीं चाहिए, इंसानियत का दुश्मन नहीं चाहिए, बलात्कारियों को फांसी दो और वी वांट जस्टिस जैसे नारे लगाये। श्री खान ने कहा कि बलात्कारियों के विरूद्ध देश में कानून है लेकिन लचीला होने के कारण ऐसे दरिन्दे कठोर सजा से बच जाते हैं। ऐसे लोगों को तो सरकार को जनता के हवाले कर देना चाहिए। प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों ने भी सरकार से प्रियंका के लिए इंसाफ मांगा। ऐसे जघन्य अपराध के लिए आरोपियों को फांसी से कम कुछ भी सजा नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर दानिश सिद्दीकी, गुरमीस सिंह, हैदर काजमी, विवेक श्रीवास्तव, अरसलान जाफरी, आमिर अख्तारी, मो0 आरिफ, सैय्यद नौशाद, अब्दुल मुकीत, मो0 अनस, सिराजुल, अमन अमजा, पुनीत तिवारी, शाहनवाज खान, विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।