कानपुर, एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में विगत दिनों हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुए बलात्कार एवं जिन्दा जलाए जाने की घटना के विरोध में बलात्कार मे शामिल मुस्लिम बलात्कारी मोहम्मद पाशा को तत्काल फांसी दिये जाने की मांग को लेकर किदवई नगर चौराहे पर पाशा के प्रतिकत्मक पुतले को फांसी पर लटकाया और दरिंदों को फांसी की मांग की।
प्रियंका हम शर्मिदा हैं तेरे कातिल जिन्दा है, दारिदों को फांसी दो, भारत सरकार सुनों पुकार, 15 दिनों में फांसी दो आदि नारों के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया।
अपने गुस्से का इजहार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाओं से भारत को शर्मिंदा होना पडता है और बलात्कारी संविधान और न्यायपालिका को ठेंगा दिखा कर रिहा हो जाते हैं।हाशमी ने कहा कि प्रियंका रेड्डी के बलात्कार मे लिप्त मोहम्मद पाशा को फांसी त्वरित फांसी की मांग भारत के मुस्लिम समुदाय द्वारा की जा रही है बाकी बलात्कारियों के साथ सरकार क्या करती है उसकी पता नही मगर पाशा को फांसी पर चढ़ा कर जमीन से एक गुनहगार को कम किया जाए।
हाशमी ने कहा कि यदि कानून बनाया गया है तो उसको अमल में लाया जाए ताकि भविष्य में लोगों के लिये नजीर बन सके। तो भारत की बहन बेटियां सुरक्षित रह सकेंगी और भारत देश को शर्मिंदा नही होना पड़ेगा।
प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा रईस अन्सारी राजू, सैय्यद शाबान, मोहम्मद मोहसिन,शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद ईशान,कुतबुद्दीन खान, मोहम्मद फैसल,नफीस अहमद,एहतेशाम अन्सारी, शहाबुद्दीन रजा,हाशिर अन्सारी, सरताज आलम,नफीस अहमद आदि लोग रहे!