शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अधिकारी कराये पालन: आलोक कुमार प्रथम
कानपुर देहात 13 दिसमबर 2019
प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में शासन की योजनाओं व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, डूडा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पीडब्लूडी, जल निगम आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीएमओ से जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा केस मरीजों को रेफर करने की जानकारी ली जिस पर सीएमओ द्वारा बताया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है तथा कुछ मशीने भी नही है जिस पर नोडल अधिकारी ने शासन को अवगत कराने व जिला अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता दिलाने की बात कही। वहीं 30शैया महिला जिला अस्पताल बन्द होने के मामले में सीएमएस से जानकारी ली उन्होने बताया कि स्टाफ न होने के चलते संचालन बंद है जिस पर शासन को लिखे जाने की बात कही और तीस शैया अस्पताल का संचालन करने के भी निर्देश दिये।
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम ने जनपद में भू-माफिया द्वारा सिर्फ 8 हेक्टेयर ही भूमि चिन्हित होने पर एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि जनपद में भू-माफिया को अभियान चलाकर चिन्हीकरण करे तथा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस आदि के माध्यम से जो शिकायते भू माफिया की आती है उन्हें संज्ञान लेकर उन्हें भी चिन्हीकरण कराये तथा अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये। वहीं नोडल अधिकारी ने धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा करते हुए सभी केन्द्रों को सक्रिय रहे तथा किसानों का भुगतान 72 घण्टे के भीतर करें। नोडल अधिकारी ने पीसीएफ व यूपी एग्रो धान क्रेय केन्द्र द्वारा किसानों के भुगतान में शिथिलता होने पर कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि किसानों का भुगतान समय से कराये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही हुयी तो कडी कार्यवाही की जायेगी। वहीं नोडल अधिकारी ने खनन अधिकारी को निर्देश दिये कि जो खान पट्टे असक्रिय है उन्हें निरस्त कर दूसरे को पट्टा आवंटित करे तथा लोगों को बालू आदि मिल सके। वहीं नोडल अधिकारी ने डीपीआरओ को हैण्डपम्पों के रिबोर में सही सूची न देने व अधिक हैण्डपंपों के रिबोर की संख्या होने पर कडी फटकार लगाते हुए सूची को सही करने व हैण्डपंपों के रिबोर कराने के निर्देश दिये। वहीं नोडल अधिकारी को विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि ट्रान्सफार्मर गैरेज जैनपुर में बन रहा है जो जनवरी तक चालू हो जायेगा जिस पर नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि समय से इसे चालू करा दे तथा आने वाली गर्मी में ट्रान्सफार्मर की समस्या से निजात मिलेगा। वहीं नोडल अधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की किस्त समय से उनके खाते में जाये तथा जो किसान अभी रह गये है उन्हें भी चिन्हित करें तथा उनको भी लाभ दिलाये। वहंी नोडल अधिकारी ने मैथा तहसील, बस स्टाफ, फायर बिग्रेड, सीएचसी आदि जो कार्य निर्माण हेतु चल रहे थे तथा जिनका कार्य पूर्ण हो गया है उसे हैण्डओवर कर सक्रिय कराये। उन्होंने आवासीय योजना में पीओ डूडा को निर्देश दिये कि जो सरवरर कार्य नही कर रहा है तथा कार्य में लापरवाही कर रहा है उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराये। वहीं उन्होंने पंेशन योजनाओं में निर्देश दिये कि सभी लाभार्थियों को समय से पेंशन दे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी तथा जो सत्यापन हेतु अभी प्रकरण लंबित है उन्हें शीघ्र ही निस्तारण कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा चालायी जा रही योजनाओं का गरीब पात्रों को लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित गौसंरक्षण केन्द्रों को पूर्ण रूप से सही ढंग से संचालित कराया जाये तथा जो किसरवल में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र बन रहा है तथा रसूलाबाद, झींझक, पुखरायां में कान्हा गौशाला बन रहे है उन्हें भी शीघ्र बनवाये तथा किसानों को जो आवारा जानवर घूम रहे है उन्हें उन गौशालाओं में रखा जाये।
बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ, पीडी, डीसी मनरेगा, एसडीएम, बीडीओ, ईओ, डीएसओ, बीएसए, डीपीआरओ, डीडीएजी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।