कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के नगर आगमन पर उनकी सुसराल सियासत जदीद में मुलाकात की और मांग की है कि केन्द्र सरकार से कहकर बलात्कार पर 15 दिनों में सजा का प्रावधान लागू कराएं ।
जौहर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि देश में दरिंदों को न्यायालय से राहत मिल जाती है जिससे और नीच मानसिकता वाले लोगों का हौसला बलन्द हो जाता है और देश मे 54000 रेप का मामला पिछले डेढ़ सालों में सामने आया है जो कि भारत के लिए शर्मिंदगी की बात है।
राज्यपाल ने आश्वस्त किया केंद्र सरकार जल्द इस पर सख्त कदम उठाने जा रही है।
प्रतिनिधिमंडल मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद ईशान, अजीज़ अहमद चिश्ती आदि थे।