कानपुर आज दिनांक 3 दिसंबर को जुलूसए गौसिया की तैयारी को लेकर अंजुमन फिदा ए मुस्तफा के तत्वधान में मदरसा फैजुल उलूम मस्जिद दीन सौदागर में मीटिंग का आयोजन किया गया अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने की जिसमें बताया गया कि 9 दिसंबर को बड़े पीर साहब हजरत गौसुल आजम की याद में ग्यारहवीं शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा जो शहर का दूसरा बड़ा जुलूस होता है जुलूसए गौसिया मस्जिद दीन मोहम्मद सौदागर सिडकुल गंज कैंट सेअंजुमन के तत्वधान में अपने रेवती रास्तों से निकाला जाएगा जुलूस की तारीख करीब आती जा रही है लेकिन जुलूस के रास्ते में जगह-जगह गड्ढे टूटी सड़कें भैंस के चट्टे अतिक्रमण आदि के कारण जुलूस को निकलवाने में काफी दुश्वारियां होंगी अंजुमन के जर्नल सेक्रेटरी मोहम्मद इमरान अंसारी ने शहर काजी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर शहर काजी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला प्रशासन मीटिंग करके समस्याओं को दूर कराया जाएगा मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान नूरी इश्तियाक हुसैन महबूब आलम खान कलामुद्दीन नफीस बरकाती मोहम्मद इमरान अंसारी महबूब वारसी रईस हाफिज अनवारूल हक हाफिज बाबुल कलाम रिकू नवाब मोहम्मद वकार मोहम्मद इशाक आदि
कैंट में जुलूस-ए-गौसिया की तैयारियों को लेकर मीटिंग आयोजित