कानपुर। उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शासन एवं प्रशासन की लापरवाही की वजह से कानपुर में भीषण गंदगी/प्रदूषण एवं डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल से मंडलायुक्त कार्यालय तक विशाल पैदल मार्च निकाला गया जिसमें सैकड़ो की तादात मे कांग्रेसजनों व कानपुर की आवाम ने शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कर सो रहे प्रदेश शासन व कानपुर प्रशासन को जगाने का काम किया। पैदल मार्च का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विधायक एवं एआईसीसी सचिव रोहित चौधरी, प्रदेश सचिव कनिष्क पाण्डे, अभिनव तिवारी ने किया पैदल मार्च कांग्रेस कांग्रेस मुख्यालय तिलकहाल से मेस्टन रोड, मूलगंज, नई सड़क, परेड चौराहा, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, कचहरी रोड, जेल चौराहा होते हुआ मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचा मंडलायुक्त को कानपुर नगर को गंदगी-प्रदूषण मे नं० 1 बनाने मे शासन लापरवाह अधिकारियों की भूमिका रही डेंगू से मौतों पर स्वास्थ्य विभाग उसके निराकरण का नही मौतों के आकड़े जुटाने मे व्यस्त है उनकों जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नही अगर जल्द समस्याओं का निराकरण न हुआ तो कांग्रेस सड़को पर बहुत बड़ा आंदोलन करेगी। पैदल मार्च मे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पुनीत राज शर्मा, पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, इखलाक अहमद डेविड, निज़ामुद्दीन खान, कृपेश त्रिपाठी, इकबाल अहमद आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकालकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर डेंगू से हो रही मौतों पर गुस्सा जताया