कानपुर,शहर मे अमनो अमान, खुशगवार माहौल कायम करने में अहम योगदान देने वाले जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों व काजी ए शहर को गुलाब का फूल देकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारियों/सदस्यों ने शुक्रिया अदा किया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/सदस्य यतीमखाना नानपारा मस्जिद के पास जुमा की नमाज़ से पहले आ गए और व्यवस्था मे लग गए यतीमखाना मे नमाज़ खत्म होने से पहले काजी ए शहर मौलाना आलम रज़ा खाँ नूरी, काजी ए शहर अब्दुल कुद्दूस हादी पहुंचे नमाज़ खत्म होने के बाद मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी परेड चौराहा पहुंचे जहाँ कानपुर नगर के जिलाधिकारी जनाब विजय विश्वास पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनाब अनंत देव, अपर जिलाधिकारी जनाब विवेक कुमार श्रीवास्तव, एसपी पूर्वी जनाब राजकुमार अग्रवाल, एसपी प्रज्ञान जनाब विजय त्रिपाठी, एसडीएम रिज़वाना शाहिद व अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों, काजी ए शहर मौलाना आलम रज़ा खाँ नूरी साहब काजी ए शहर जनाब अब्दुल कुद्दूस हादी साहब को गुलाब का फूल देकर उनका शुक्रिया अदा किया। फूल लेकर डीएम एस एस पी के चेहरे पर मुस्कुराहट थी। डीएम व एस एस पी साहब ने कहा कि कानपुर की आवाम अमन के सिपाहियों ने अमन के दुश्मनों पर ज़ोरदार तमाचा जड़ा।मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व मे गुलाब के फूल दिये गये मोहम्मदी यूथ ग्रुप की पहल पर जिला प्रशासन व शहर काज़ियों ने ग्रुप के पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी।ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने डीएम एस एस पी से गुज़ारिश की शहर मे गिरफ्तारी पर रोक लगायी जाए व बेगुनाहों पर किसी भी तरह की कार्यवाही से परहेज़ किया जाए व तीन बेगुनाहों की मौत पर उनके परिजनो को 25-25 लाख रु० की मदद के लिए शासन से अनुरोध किया जिले के दोनो सर्वोच्च अधिकारियों ने कार्यवाही का भरोसा दिया।
प्रोग्राम मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, फाजिल चिश्ती, इस्लाम खान चिश्ती, मोहम्मद तौफीक, एजाज़ रशीद, अफज़ाल अहमद, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ मोहम्मद अकील, मौलाना तहसीन रज़ा, मौलाना गुलाम मुस्तफा, इस्लाम खाँ आज़ाद, रिज़वान हामिद, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद मुफीद, कारी अब्दुल मुत्तलिब, मुफ्ती साकिब अदीब आदि लोग मौजूद थे।