कानपुर । कानपुर सौहार्द और एकता की बात जब भी होती है। तो एक नाम गणेश शंकर विद्यार्थी को याद किया जाता है। वो एक कुशल पत्रकार,साहित्यकार और सामाजिक इंसान थे। उन्ही के याद में आज कानपुर में पत्रकारिता एक मिशन विषय पर चर्चा के लिए देश के कई दिग्गज पत्रकार व केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने शिरकत की। उन्होंने पत्रकारिता के मौजूदा हालात व मुल्क में महिलाओं पर हो रहे लगातर घटनाओ पर चिंता जताई। साथ ही पत्रकारिता की समाज के प्रति जिमेदारी को भी अपने वक्तव्य में कहा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, देश मे महिला को जिस तरह से बराबर की हिस्सेदारी देनी की बात की जाती उसे करने की जरूरत है।
कानपुर में पत्रकारिता एक मिशन विषय पर चर्चा आयोजित